शनिवार, मार्च 29, 2014

सफलता के 7वें आसमान पर 'क्वीन', अब 'दुर्गा रानी' बनेंगी कंगना

एक्टर को उसकी उम्र से अधिक दिखाने और चेहरे का हुलिया बदलने की प्रोस्थेटिक मेकअप तकनीक बॉलीवुड में हिट हो गई है। इसी के जरिए प्रियंका चोपड़ा अपनी अगली फिल्म में मैरीकॉम बन रही हैं। खबर है कि कंगना रनोट भी आगामी फिल्म ‘दुर्गा रानी’ में इसी का सहारा लेंगी। 
 
मुंबई.कंगना रनोट अपनी हालिया रिलीज ‘क्वीन’ की सफलता से सातवें आसमान पर हैं। इस फिल्म की सफलता ने ‘रज्जो’ की असफलता का दाग धोकर रख दिया है और उनकी आने वाली फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ को लेकर उम्मीदें भी बढ़ा दी हैं।
 
हालांकि, कंगना ने हमेशा ही ‘रज्जो’ को छोटे बजट की फिल्म बताया। उनका मानना था कि कोई बड़ा स्टूडियो सपोर्ट करता तो शायद उनकी वह फिल्म भी कुछ ठीक बन पाती और थियेटर का रिस्पांस भी अच्छा मिलता। 
 
खै़र, अब कंगना अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारी में जुट गई हैं। इस वक्त उनके पास दो मुख्य फिल्में हैं। एक उन्हीं की हिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ की सीक्वल है, जिसमें उनके डबल रोल हैं। वहीं दूसरी फिल्म है सुजॉय घोष की ‘दुर्गा रानी’, जिसमें उन्होंने विद्या बालन कपूर को रिप्लेस किया है। 
 

कोई टिप्पणी नहीं: