सोमवार, मार्च 24, 2014

आप नेता कुमार व‌िश्वास ने लगाया राहुल पर संगीन आरोप

'अफसर भी कर रहे हैं भेदभाव'चुनाव आयोग से की लि‌खित शिकायत

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनावी जंग में कूदे आम आदमी पार्टी प्रत्याशी कुमार विश्वास ने आरोप लगाया है कि उनकी सभी गतिविधियों की जासूसी कराई जा रही है।

इस बाबत उन्होंने चुनाव आयोग को शिकायत भी भेजी है।

शुकुल बाजार के सत्थिन के निकट शनिवार को अपना काफिला रोके जाने को लेकर विश्वास ने देर शाम जिलाधिकारी से मुलाकात की।

'अफसर भी कर रहे हैं भेदभाव'

कुमार विश्वास ने प्रशासनिक अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि जिले के आला अधिकारी मनमाना फैसला ले रहे हैं। उनसे मिलने आने वाले देश-विदेश के पत्रकारों तक को परेशान किया जा रहा है। उनके सभी क्रियाकलापों की रिकॉर्डिंग व जासूसी कराई जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के दौरों में चलने वाले काफिलों पर जिला प्रशासन को आचार संहिता का उल्लंघन नजर नहीं आता।

डीएम ने न्याय का भरोसा दिलाया

कुमार विश्वास पिछले कुछ समय से अमेठी में बने हुए हैं और राहुल गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोका हुआ है।

लगातार विवादों में रहने वाले कवि से नेता बने विश्वास पहले भी कई आरोप लगा चुके हैं।

हालांकि सुल्तानपुर के डीएम ने कुमार विश्वास को न्याय का भरोसा दिलाया है।

कोई टिप्पणी नहीं: