सोमवार, जनवरी 27, 2014

गूगल क्रोम हैक करने वाले को मिलेंगे 17 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन साइट गूगल ने घोषणा कि है कि वह अपने ऑपरेटिंग सिस्टम क्रोम को हैक करने वाले सिक्युरिटी रिसर्चरों को 2.7 मिलियन डॉलर (करीब 17 करोड़ रुपये) देगा। यह कदम गूगल के इस साल मार्च में होने वाले हैकिंग कॉन्टेस्ट का हिस्सा है।
इसके अलावा, गूगल ने उन लोगों को भी 1.5 लाख डॉलर का प्राइज देने का फैसला किया है, जो इसके क्रोम ओएस बेस्ड एचपी या एसर क्रोमबुक को पूरी तरह से हैक करके दिखाएंगे। मार्च में कनाडा में हुए कैनसेक वेस्ट सिक्युरिटी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
'प्ले स्टोर' में सज गया है पोर्न का बाजार
गूगल ने ब्लॉक पोस्ट में कहा, 'सिक्युरिटी हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है, इसीलिए हम नियमित रूप से इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं और रिसर्चस ने सीख लेते हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिता हमारे सिस्टम को और सुरक्षित बनाती है।' गूगल ने कहा, 'विजेता राशि में कुल 2.71828 मिलियन डॉलर है, इसमें से क्रोम ओएस को हैक करने वाले को 110,000 डॉलर दिए जाएंगे। '

कोई टिप्पणी नहीं: