रविवार, अक्तूबर 16, 2011

बंद हो जाएगी गूगल की ये सर्विस!

MOHD SALIM
दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपनी विवादास्पद सोशल नेटवर्किंग सेवा गूगल बज के साथ ही कुछ अन्य सेवाओं को भी आने वाले दिनों में बंद कर देने का ऐलान किया है। कंपनी ने जिन अन्य सेवाओं को बंद करने की बात कही है उसमें कोड सर्च इंजन, जैकू सेवा, आईगूगल तथा गूगल सर्च के लिए यूनीवर्सिटी रिसर्च प्रोग्राम जैसी सेवाओं का नाम है।
अपने इस नए फैसले को लेकर कंपनी ने कहा है बदलती दुनिया में हमें भविष्य पर ध्यान देना है और भूत के प्रति ईमानदारी बरतनी है। हमने बज जैसे उत्पादों से बहुत कुछ सीखा है और उस सीख का हम हर दिन हमारे गूगल़ जैसे उत्पादों के प्रति अपने दृष्टिकोण में इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारे उपभोक्ता हमसे बहुत बेहतरीन उत्पादों की उम्मीदें रखते हैं। आज की घोषणा हमें उपभोक्ताओं के लिए कुछ अद्भुत पेश करने की ओर केंद्रित करती है। आपको बता दें जीमेल सेवा से जुड़ी सोशल नेटवर्किंग व मैसेजिंग सेवा गूगल बज की उपभोक्ता की निजता को लेकर चिंतओं के चलते काफी आलोचना हुई थी। जिसके चलते गूगल को अपनी इस सेवा को वापस लेना पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: