यूं तो सभी लोगों के बातचीत करने का तरीका अलग अलग होता है। कुछ लोग उंचे स्वर में बात करते हैं तो कुछ लोग जल्दी जल्दी अपनी बात कहते हैं। लेकिन एक नए रिसर्च में दावा किया गया है कि अगर आप किसी से अपनी बात मनवाना चाहते हैं तो बहुत जल्दी या बहुत ही धीरे बोलने के बजाय रुक-रुक कर मध्यम गति से बात करें।
मिशिगन यूनिवर्सिटी के रिर्चरों ने अपनी स्टडी में पाया कि किसी को अपने विचारों से सहमत कराना इस पर निर्भर करता है कि आप किस स्पीड से बात करते हैं। बातचीत की स्पीड किसी शख्स को अपनी बात से सहमत करने या असहमत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यही नहीं बातचीत का स्पीड आपसी रिश्तों में भी काफी मायने रखता है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि जो लोग एक सेकंड में करीब 3.5 या एक मिनट में 210 शब्द की दर से बात करते हैं वे अपनी बात मनवाने में कामयाब रहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें