लखनऊ। मुरादाबाद के एक सिपाही ने दंगबई दिखाते हुए डिलारी कस्बे में थाने के सामने फोटो स्टूडियों में एक अविवाहित युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया। मामला दिन में दस बजे के आसपास का है।
सिपाही भूपेंद्र ने स्टूडियो में फोटो खिंचाने आई 18 वर्षीय युवती को दबोच लिया और स्टूडियो बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। उधर से गुजर रहे युवती के चाचा ने संदेह होने पर स्टूडियो खुलवाया। मौका पाकर सिपाही फरार हो गया। युवती का कहना है कि सिपाही ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। घटना की सूचना अन्य परिजनों व कस्बाइयों को मिलने पर सभी लोग थाने के सामने जमा हो गए। उन्होंने सिपाही की गिरफ्तारी की माग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मामला अलग संप्रदाय का होने के कारण जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। उच्चाधिकारी भारी फोर्स के साथ डिलारी पहुंच गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें