सोमवार, सितंबर 09, 2013

अलीगढ़ में विस्फोट : एक मरा, दो गंभीर


लखनऊ। अलीगढ़ के गोंडा कस्बा में आज हुए विस्फोट में कबाड़ी की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसा तब हुआ, जब कबाड़ी पड़ोसी साइकिल मिस्त्री की दुकान पर लाउडस्पीकर के पिछले हिस्से को तोड़ रहा था। घटना से क्षेत्र में दहशत हैं। पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गये हैं।

जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर कस्बा गोंडा में अलीगढ़ रोड पर संजय कुमार कबाड़ी की दुकान है। दिन में करीब 12:00 बजे संजय एक लाउडस्पीकर के पिछले हिस्से को तोड़ने में लगा था। इसके बाद वो बगल में ही नरेन्द्र कुमार साइकिल वाले की दुकान पर पहुंच गया। वहा उसने जैसे ही लाउडस्पीकर के पिछले हिस्से को ठोका, वो फट गया,जिसके उसके अंदर के छल्ले और आसपास रखे पेचकस उछल कर संजय को लगे। हादसे के दौरान निकट में ही बैठे नरेन्द्र व घनश्याम उर्फ श्यामू भी बुरी तरह से घायल हो गये। तीनों घायलों को उपचार की खातिर जेएन मेडिकल कालेज भेजा गया,जिसमें से संजय ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: