नई दिल्ली पूर्वोत्तर
भारत में सोमवार तड़के आए भूकंप की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लगातार नजर बनाए हुए हैं। मोदी ने ट्वीट करके कहा कि असम और उसके आसपास के
क्षेत्रों में आए भूकंप के हालात पर उन्होंने असम के मुख्यमंत्री तरुण
गोगोई से फोन पर बात करके पूरी स्थिति का जायजा लिया है।
भारत-म्यांमार
सीमा पर सुबह करीब चार बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। भूकंप से कई घरें
क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि असम
के दौरे पर गए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंहसे भी उन्होंने भूकंप की
स्थिति पर बात की है और वे सिंह से भूकंप से जुड़े हालात पर उनसे पल-पल की
खबर ले रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें