गुरुवार, दिसंबर 31, 2015

पीएम मोदी ने किया मेरठ-दिल्‍ली एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, अब कर रहे जनसभा को संबोधित

photo1.jpg
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-नोएडा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास कर दिया है। अब वे एक जनसभा को
संबोधित कर रहे हैं। वहां मौजूद हिन्दुस्तान संवाददाता के मुताबिक हजारों लोगों की भीड़ मोदी को सुनने रैली स्थल पहुंची है। सभा स्थान मोदी-मोदी से गूंज रहा है। मंच पर एक डिजिटल स्क्रीन बोर्ड लगाया गया है। कार्यक्रम के बाद 1:15 बजे पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। शिलान्यास के साथ ही अतिव्यस्त एनएच-24 के चौड़ीकरण की शुरुआत हो जाएगी।


मेरठ से दिल्ली केवल 45 मिनट में
इस एक्सप्रेस-वे को केंद्र की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक माना जा रहा है। इसके बनने से मेरठ से दिल्ली तक सफर मात्र 45 मिनट में पूरा होने का दावा किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे का यह सुहाना सफर मुफ्त में नहीं होगा। आपको दो-दो स्थानों पर टोल टैक्स अदा करना होगा। दिल्ली से हापुड़ और मेरठ की ओर से आने वाले यात्रियों को सबसे पहले एक्सप्रेस पर किमी संख्या 22.5 पर स्थित टोल प्लाजा पर टैक्स देना होगा। इसके बाद डासना से हापुड़ और मेरठ की ओर जाने वाली सड़क अलग-अलग हो जाएंगी। हापुड़ की ओर जाने वाले यात्रियों को हापुड़ बाईपास से पहले किमी संख्या 49.346 पर स्थित टोल प्लाजा पर एक बार और टैक्स देना होगा। इसके अलावा मेरठ शहर में आने वाले यात्रियों को किमी संख्या 57.540 पर टैक्स देना होगा। मेरठ बाईपास की ओर जाने वाले यात्रियों को एनएच-58 से पहले स्थित टोल प्लाजा पर टैक्स चुकाना होगा।

यहां देना होगा टोल टैक्स
मेरठ से दिल्ली जाते हुए
पहला टोल प्लाजा 57.540 किमी पर
यदि आप एनएच 58 से एक्सप्रेस-वे पर आएंगे तो रोड पर एंट्री करते ही आपको टैक्स देना होगा
दूसरा टोल प्लाजा एनएच-24 पर 22.5 किमी पर

दिल्ली से हापुड़ जाते हुए
पहला टोल प्लाजा एनएच-24 पर 22.5 किमी पर
दूसरा टोल प्लाजा हापुड़ बाईपास से पहले 49.346 किमी पर

कोई टिप्पणी नहीं: