सोमवार, मार्च 31, 2014

विदेशी महिलाओं से बदसलूकी में सोमनाथ की मुश्किलें बढ़ी

नई दिल्ली। विदेशी महिलाओं से बदसलूकी के मामले में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली पुलिस को सोमनाथ भारती के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी [आप] के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती और उनके समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने 15 और 16 जनवरी की मध्यरात्रि मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेंशन में अफ्रीकी महिलाओं पर ड्रग्स और सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें यूरिन सैंपल देने को मजबूर किया था। इस मामले में छापेमारी को लेकर भारती की पुलिस से बहस भी हुई थी।
वहीं, सियासी जानकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह मामला एक नया सियासी हंगामा खड़ा कर सकता है। कहा यह जा रहा है कि इस मामले में आम आदमी पार्टी भारती को क्लीनचिट दे चुकी है। इस मामले से संबंधित वीडियो क्लिपिंग देखने के बाद पार्टी की एक विशेष समिति ने उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया था। ऐसे में यदि अब कार्रवाई होती है तो निश्चित रूप से इस मामले पर सियासत गरमाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: