नई दिल्ली. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग विवाद में पहले से ही जूझ रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनीकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी के लिए नई मुसीबत इनकम टैक्स जांच को लेकर आ सकती है। दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रांची यूनिट करीब 75 करोड़ रुपये के उन चार चेकों की जांच कर रही है जिसे आम्रपाली ग्रुप के चेयरमैन अनिल शर्मा ने धोनी के नाम जारी किया था। इन चेकों को 2011-2012 के वित्त वर्ष में जारी किया गया था और इन्हें 2014 में कैश कराना है।
गौरतलब है कि धोनी आम्रपाली ग्रुप के ब्रॉन्ड अंबेसडर हैं जबकि उनकी पत्नी साक्षी सिंह रावत आम्रपाली माही डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड में 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती हैं। आम्रपाली माही डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, आम्रपाली ग्रुप और धोनी का संयुक्त उपक्रम है। आम्रपाली से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कंपनी से जुड़ी जानकारियां मांगी हैं। डिपार्टमेंट ने यह कदम तब उठाया है जब मीडिया में इस बारे में खबरें आई थीं और आईटी ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश स्थित ग्रुप के दफ्तरों पर छापा मारा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें