शनिवार, मार्च 29, 2014

अब इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने कसा शिकंजा

मुंबई, । जयंतीलाल गड़ा की फिल्म 'पी से पीएम
तक' का बस ट्रेलर ही रिलीज हुआ है और फिल्म मुश्किलों में पड़ गई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर पर शिकंजा कस दिया है। बोर्ड ने फिल्म के कुछ डायलॉग पर आपत्ति जताई है।
सूत्रों ने बताया कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर में बोले गए कुछ डायलॉग पर आपत्ति जताई है। बोर्ड का कहना है कि फिल्म के प्रोमो में कुछ आपत्तिजनक डायलॉग हैं जिसे हटाने की आवश्यकता है। इसलिए गड़ा ने बोर्ड की मांग पर उन्हें एडिट कर दिया है।
गड़ा ने कहा कि उनकी फिल्म राजनीतिक विचारधाराओं पर आधारित है। इसमें एक सेक्स वर्कर चार दिन के लिए प्रधानमंत्री बनती है। बोर्ड को लगता है कि फिल्म में कुछ बोल्ड डायलॉग हैं जिन्हें हटा देना चाहिए, इसलिए उन्हें काट दिया गया है। गड़ा ने बताया कि वे इस सिलसिले में बोर्ड के नए सीईओ राकेश कुमार से मिले और उनसे ये डायलॉग न हटाने की गुजारिश की है।
गड़ा को लगता है कि ये डायलॉग ही फिल्म की जान है, ऐसे में बोर्ड ने उन्हें कुछ रखने की मंजूरी दी है। फिल्म चुनाव के मद्देनजर अप्रैल में रिलीज होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: