सोमवार, मार्च 31, 2014

‘आईएम’ के खत के बाद एजेंसियां हुई चौकस

वेल्हम गर्ल्स समेत दून के विभिन्न स्कूलों और महत्वपूर्ण केंद्रीय संस्थानों को दहलाने की धमकी ने पुलिस से लेकर खुफिया एजेंसियों की मुसीबत बढ़ा दी है।


रविवार दिन भर पुलिस, आर्मी इंटेलीजेंट्स, खुफिया विभाग और तमाम सुरक्षा एजेंसियां धमकी भरा खत भेजने वाले के बारे में खोजबीन करते रहे।

जांच एजेंसियां खोजबीन में लगीं
खत भेजने वाले का पता करने के लिए पुलिस और जांच एजेंसियों ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। इस बीच आईएमएस समेत शहर के बड़े स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

शनिवार शाम पहुंचा था खत
शनिवार शाम वेल्हम गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल के आवास पर किसी ने धमकी भरा खत भेजा था। खत भेजने वाले ने खुद को इंडियन मुजाहिदीन का कमांडर लिखा है। खत में कश्मीर, गुजरात और मुजफ्फरनगर का बदला स्कूल और दूसरे संस्थानों को दहलाकर लेने की बात कही गई।


इसके अलावा कुछ अखबारों को इसी नाम से भेजे गए खत में इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए), एफआरआई और दून स्कूल समेत विभिन्न जगहों पर धमाके करने की धमकी दी गई है।

गृह मंत्रालय ने ली जानकारी
रविवार को गृह मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय और इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) मुख्यालय ने भी धमकी वाले पत्र की जानकारी जुटाई।

एसपी सिटी नवनीत भुल्लर ने बताया कि वेल्हम गर्ल्स स्कूल समेत विभिन्न संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सादे कपड़ों में पुलिस तैनात की गई है।

गार्ड ने पत्र नहीं लिया तो फेंक भागा
पुलिस को पता चला है कि शनिवार शाम वेल्हम गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल के घर पत्र देने आया युवक हेलमेट पहने हुए था। गार्ड ने पत्र रिसीव करने से इनकार किया तो वह पत्र फेंककर चला गया।

जांच में यह भी मालूम हुआ कि कुछ अखबारों में पत्र देने गए युवक ने चेहरे पर नकाब बांधा हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं: