सोमवार, मार्च 31, 2014

केवल दस सही जवाब जेईई मेंस में बनाएंगे कामयाब

छह अप्रैल को होने जा रही जेईई मेंस ऑफलाइन परीक्षा में सफलता के लिए तैयारी का सही पैटर्न और परीक्षा में समय का सही प्रबंधन अहम स्थान रखता है।

खास बात यह है कि अगर परीक्षार्थी पेपर में दस-दस सवालों के भी सही जवाब दे दें तो निश्चित तौर पर जेईई मेंस में बेड़ा पार हो जाएगा। कैसे जानते हैं:

विशेषज्ञ के टिप्स

- सही समय प्रबंधन से सफलता की कुंजी है।
- पेपर में दिए हुए निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ना चाहिए।

- याद रखें कि प्रत्येक विषय में सही किए हुए केवल 10-10 प्रश्न आपको जेईई मेंस उत्तीर्ण करा देंगे, इसके बाद किए हुए प्रश्न आपको प्राप्तांकों को बढ़ाएंगे।


- किसी भी प्रश्न के उत्तर ओएमआर शीट पर भरने से पहले पेपर में प्रश्न के टिक किए हुए सही उत्तर का मिलान कर लें, कई बार ऐसा होता है कि प्रश्नपत्र में कोई उत्तर सही होता है और ओएमआर शीट पर कोई और जवाब भर दिया जाता है, ऐसी जल्दबाजी कतई न करें।

- पेपर हल करने के लिए तीन घंटे का समय मिलता है, इस अवधि को तीन भागों में बांट लें।
- पहले डेढ़ घंटे में आधा-आधा घंटा हर विषय के उन प्रश्नों को दें, जिनके उत्तर आपको अच्छी तरह आते हों, इसी दौरान जवाब ओएमआर शीट पर भी भर लें।


- दूसरे एक घंटे में उन प्रश्नों को हल करें, जिनमें थोड़ी मेहनत से आप जवाब निकाल सकें, प्रश्न हल करते ही जवाब ओएमआर शीटर पर भर लें।

- पेपर में 35 प्रश्न कठिन होते हैं, आखिरी आधे घंटे में इन्हें समय दें, लेकिन सभी सवालों पर समय नष्ट न करें, एक-दो-तीन जितने सवाल आएं उनका सही उत्तर निकालने के लिए समय दें।

- प्रश्न हल करने में कतई तुक्के न लगाएं, क्योंकि एक अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होती है।
- परीक्षा में पहले कांसेप्ट वाले प्रश्नों को हल करें, इसके बाद कैलकुलेशन वाले प्रश्नों को समय दें।

- टाइम मैनेजमेंट ऐसा हो कि किसी भी प्रश्न को हल करने में पांच मिनट से ज्यादा वक्त न लगे।
- तीन से चार प्रश्न हल करने के बाद पानी पिएं और सोच लें कि अब काम आसान है।

- पेपर हल करते समय जो विषय ज्यादा अच्छे से आता है, उसके सवाल पहले हल कर लें, इससे समय बच जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: