सोमवार, मार्च 31, 2014

खुला किस्मत का जैकपॉट: महीनेभर में लगी तीन बार लॉटरी

किस्मत रही मेहरबान


कई लोगों का मानना है कि लॉटरी जैसी चीजों में अपना किस्मत आजमाना बेहद बेवकूफाना चीज है। लोग अक्सर लॉटरी में रुपए डूब जाने के डर से उसमें पैसा नहीं डालते हैं।

पर, मिलिए एक ऐसे दंपति से जिनकी लॉटरी में रुपए कमाने की कोशिश की कहानी आपको हैरान कर देगी।

इनकी कहानी सुनकर किसी भी ऐसा ही लगेगा कि ये दुनिया का सबसे किस्मत वाला जोड़ा है।

यूं ही आजमाई किस्मत

इस दंपति पर भगवान और लक ऐसे मेहरबान हुए कि देखते ही देखते वो करोड़पति बन गए।

इस जोड़े को हमेशा से लॉटरी खरीदना और उस पर दांव लगाना पसंद था।

इस बार भी उन्होंने एक लॉटरी खरीदी थी। हांलाकि हर बार की तरह उन्हें इस बार भी यकीन था कि उनकी लॉटरी नहीं लगेगी।

पर, लॉटरी लगने वालों की जब घोषणा होने लगी, तो दोनों का नाम पुकारा गया। अपना नाम सुनकर दोनों को यकीन ही नहीं हुआ कि उन्हें साठ करोड़ की लॉटरी लग गई है।�� 

कोशिश रही जारी

वर्जीनिया के रहने वाले केविन और जटेरा स्पेंसर साठ करोड़ की लॉटरी मिलने की खुशी मना ही रहे थे कि उन्हें अमेरिका के पोर्टस्माउथ में होने वाली लॉटरी का भी पता चला।

इस जोड़े से रहा नहीं गया और दोनों ने उसी महीने में दूसीर बार लॉटरी ले ली।

हैरान कर देने वाली बात ये है कि हाल ही में साठ करोड़ की लॉटरी लगने वाले जोड़े को फिर से तीस करोड़ की लॉटरी लग गई।

फिर से आजमाई किस्मत

दो बार भारी रकम की लॉटरी निकलने के बाद इस दंपत्ति को किस्मत का अपने पर मेहरबान होने का आभास हुआ।

यही सोचते हुए उन्होंने फिर से पॉवरबॉल प्राइजेज नाम की लॉटरी को खरीदा। इस बार तो उनके साथ ऐसा कुछ घटा जिस पर विश्वास कराना ही मुश्किल है।

उन्हें एक ही महीने में तीसरी बार साठ करोड़ की फिर से लॉटरी लग गई। दोनों पति-पत्नी बहुत खुश हैं और उनका कहना है कि वो इस पर दांव लगाना अभी जारी रखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: