एक अलग तरह का दान
इस दुनिया में ऐसे लाखों लोग हैं जो बोल नहीं सकते। ऐसे लोगों को अपनी बातें आम लोगों के सामने रखने में दिक्कत आती है।
लेकिन सोचिए अगर ऐसे लोग भी आपनी बात आराम से रख सके, तो कैसा हो? वैज्ञानिकों ने इसके लिए सिंथेटिक वॉयस का तरीका निकाला है।
अब तक जो लोग बोल नहीं सकते उनके पास कुछ ऐसे आवाज रिकॉर्ड करके रखने का जरिया था जिसमें कुछ ऐसी रोज-मर्रा की बातें रहती थी जिनकी जरूरत किसी को पड़ती है।
लेकिन सोचिए अगर ऐसे लोग भी आपनी बात आराम से रख सके, तो कैसा हो? वैज्ञानिकों ने इसके लिए सिंथेटिक वॉयस का तरीका निकाला है।
अब तक जो लोग बोल नहीं सकते उनके पास कुछ ऐसे आवाज रिकॉर्ड करके रखने का जरिया था जिसमें कुछ ऐसी रोज-मर्रा की बातें रहती थी जिनकी जरूरत किसी को पड़ती है।
सिंथेटिक वॉयस होगी तकनीक
अब तक जो लोग बोल नहीं सकते उनके पास कुछ ऐसे आवाज रिकॉर्ड करके रखने का जरिया था जिसमें कुछ ऐसी रोज-मर्रा की बातें रहती थी जिनकी जरूरत किसी को पड़ती है।लेकिन अब साइंस इस मामले में एक कदम आगे बढ़ गया है। अब वैज्ञानिक आवाज दान करने वाले ऐसे वॉयस डोनर्स को चुनेंगे।
पहले तो वो मूक व्यक्ति के वोकल सोर्स को रिकॉर्ड करके उसके हू-ब-हू आवाज वाले व्यक्तियों के साथ मिलाएंगे और फिर उनसे कई बातों को साथ में बुलवा कर रिकॉर्ड करेंगे।
बनेगा मोबाइल ऐप
ये रिकॉडिंग वो कई बातों के साथ करेंगे। इस रिकॉर्डिंग के बाद वो इसका� मोबाइल ऐप बना देंगे या फिर फोन में रिकॉर्ड करने की सुविधा देंगे।
इस रिकॉर्डिंग की मदद से मूक व्यक्ति अपनी कई बातें लोगों से कर सकेगा। अच्छी बात ये रहेगी कि सुनने वाले को ऐसा आभास होगा कि वो मूक व्यक्ति की ही आवाज है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें