इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में सनी लियोनी के पति के कारनामों की खूब चर्चा है। चर्चाएं मल्लिका शेरावत की भी हैं।
*मल्लिका सहरावत का मन बॉलीवुड में नहीं लग रहा है। द मिथ, हिस्स और पॉलिटिक्स ऑफ लव जैसी विदेशी फिल्मों में काम कर चुकीं और हॉलीवुड सेलेब्रिटियों के साथ फोटो खिंचवाने की शौकीन मल्लिका एक बार फिर विदेश चल दी हैं। पता चला है कि सीबीएस चैनल की फिल्म ‘हवाई फाई-ओ’ में उन्हें एक स्पेशल रोल दिया गया है। अब यह हवा-हवाई न हो, लोग यही मना रहे हैं।
*इंपोर्टेड सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर के बारे में खबर है कि वह पत्नी की इतनी सेवा करते हैं कि दूसरी महिलाएं देख लें तो उनके मन में जलन पैदा हो जाए। पत्नी की शूटिंग के दौरान तो डेनियल सनी का खयाल रखते ही हैं। फोटोशूट के दौरान भी खुद उनका मेक-अप कर देते हैं। बाल संवार देते हैं। भोजन का खयाल रखते हैं और मौका आने पर पानी का गिलास लिए भी खड़े रहते हैं। सच, पति हो तो ऐसा।
*सलमान खान की फिल्म की हीरोइन और उसका दिल आ जाए किसी टीवी ऐक्टर पर...! सुन कर ही अजीब लगता है। लेकिन विश्वास कीजिए कि चर्चा यही है। फिल्म ‘जय हो’ की हीरोइन सना खान पिछले दिनों एक टीवी चैनल की पार्टी में ऐक्टर नमन के साथ इतने नजदीक देखी गईं कि देखने वाले चौंक गए। दोनों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था कि लोग देख रहे हैं। जब सलमान को पता चलेगा तो देखना है वह क्या कहेंगे...?
*मल्लिका सहरावत का मन बॉलीवुड में नहीं लग रहा है। द मिथ, हिस्स और पॉलिटिक्स ऑफ लव जैसी विदेशी फिल्मों में काम कर चुकीं और हॉलीवुड सेलेब्रिटियों के साथ फोटो खिंचवाने की शौकीन मल्लिका एक बार फिर विदेश चल दी हैं। पता चला है कि सीबीएस चैनल की फिल्म ‘हवाई फाई-ओ’ में उन्हें एक स्पेशल रोल दिया गया है। अब यह हवा-हवाई न हो, लोग यही मना रहे हैं।
*इंपोर्टेड सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर के बारे में खबर है कि वह पत्नी की इतनी सेवा करते हैं कि दूसरी महिलाएं देख लें तो उनके मन में जलन पैदा हो जाए। पत्नी की शूटिंग के दौरान तो डेनियल सनी का खयाल रखते ही हैं। फोटोशूट के दौरान भी खुद उनका मेक-अप कर देते हैं। बाल संवार देते हैं। भोजन का खयाल रखते हैं और मौका आने पर पानी का गिलास लिए भी खड़े रहते हैं। सच, पति हो तो ऐसा।
*सलमान खान की फिल्म की हीरोइन और उसका दिल आ जाए किसी टीवी ऐक्टर पर...! सुन कर ही अजीब लगता है। लेकिन विश्वास कीजिए कि चर्चा यही है। फिल्म ‘जय हो’ की हीरोइन सना खान पिछले दिनों एक टीवी चैनल की पार्टी में ऐक्टर नमन के साथ इतने नजदीक देखी गईं कि देखने वाले चौंक गए। दोनों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था कि लोग देख रहे हैं। जब सलमान को पता चलेगा तो देखना है वह क्या कहेंगे...?

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें