सनी लियोनी ने एक रात सांपों के साथ गुजारी। आखिर उनको सांपों की क्या जरुरत पड़ गई।
सनी लियोनी ने एक नया कारनामा किया है। वह एक रात भर सांपों के साथ तालाब में रही हैं। दरअसल रागिनी एमएमएस-2 के ट्रेलर में इस सीन को दिखाया गया है।
इस सीन में सनी के को-स्टार उनके पीछे आते हैं, वे तालाब में नहाने जाती हैं। यह तालाब सांपों से भरा हुआ है।
सनी लियोन को 'रागिनी एमएमएस 2' फिल्म के एक हॉरर सीन देना था इसलिए मुंबई के वसई इलाके की एक झील में इस सीन की शूटिंग अंधेरे में रात को की गई।
सीन की शूटिंग के लिए सनी को रातभर गंदे और ठंडे पानी से भरी इस झील में रहना पड़ा। अब यह कहा जा सकता है कि सनी लियोनी ऐक्टिंग के गुर तेजी के साथ सीख रहीं हैं।
सनी लियोनी ने एक नया कारनामा किया है। वह एक रात भर सांपों के साथ तालाब में रही हैं। दरअसल रागिनी एमएमएस-2 के ट्रेलर में इस सीन को दिखाया गया है।
इस सीन में सनी के को-स्टार उनके पीछे आते हैं, वे तालाब में नहाने जाती हैं। यह तालाब सांपों से भरा हुआ है।
सनी लियोन को 'रागिनी एमएमएस 2' फिल्म के एक हॉरर सीन देना था इसलिए मुंबई के वसई इलाके की एक झील में इस सीन की शूटिंग अंधेरे में रात को की गई।
सीन की शूटिंग के लिए सनी को रातभर गंदे और ठंडे पानी से भरी इस झील में रहना पड़ा। अब यह कहा जा सकता है कि सनी लियोनी ऐक्टिंग के गुर तेजी के साथ सीख रहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें