सोमवार, मार्च 24, 2014

सोनाक्षी सिन्हा पर आया साउथ का दिल

सोनाक्षी सिन्हा पर इन दिनों साउथ ‌के निर्देशक-निर्माताओं का दिल आ गया है। इसलिए वह दुबली नहीं हो रहीं हैं। 

पिछले कुछ समय से सोनाक्षी सिन्हा के स्लिम-ट्रिम होने की चर्चाएं लंबे समय है। लेकिन इसके साथ ही यह खबरें भी आने लगी हैं कि उनकी दूसरी अभिनेत्रियों के साथ लड़ाई शुरू हो गई है। कारण यह है कि अभी तक छरहरी हीरोइनों को सोनाक्षी से कोई मुकाबला नहीं लगता था। परंतु अब ऐसा नहीं है। 

पिछले दिनों पता चला कि सोनाक्षी के छरहरे रूप पर साउथ के कुछ निर्माता-निर्देशकों का दिल आ गया। वे उन्हें अपनी फिल्मों में साइन करने के लिए चक्कर काटने लगे। 

सोनाक्षी ने सबको तो ना कह दिया, लेकिन फिर सोचा कि अगर डिमांड है तो एकाध आइटम डांस कर लेने में क्या बुराई है?असल में तमिल फिल्म ‘अंजान’ में उन्हें डांस का प्रस्ताव मिला था, जिसमें सूर्या हीरो हैं। सोनाक्षी ने पहले तो हां कहा, परंतु फिर कुछ दिनों में खबर आई कि उनकी जगह सांवली सुंदरी चित्रांगदा फिल्म में ले ली गई हैं। 

चर्चा छिड़ी कि सोनाक्षी ने अपनी डेट्स की समस्या के कारण बाद में निर्माता को इंकार कर दिया। लेकिन अब सूत्र कुछ और ही खबर लाए हैं। बताया जा रहा है कि सोनाक्षी ने अपनी बढ़ती मांग के कारण निर्माता से इतनी मोटी रकम मांग ली थी उसके पसीने छूट गए।

यही कारण है कि उसने सोनाक्षी को नमस्ते कह कर चित्रांदगा को ले लिया।जानकारों का कहना है कि सोनाक्षी का पिछला साल बॉक्स ऑफिस पर कतई उत्साहजनक नहीं था, ऐसे में उन्हें फीस बढ़ाने की गलती नहीं करनी चाहिए क्योंकि नई लड़कियां बहुत तेजी से सामने आ रही हैं। देखना होगा कि सोनाक्षी साउथ में की गलती से सबक सीखती हैं या नहीं?

कोई टिप्पणी नहीं: