लखनऊ। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रत्याशी तथा उनके समर्थक वोटरों को लुभाने के लिए अपनी भी चाल चल रहे हैं। इसमें सबसे सुलभ हो रहा है डांस कार्यक्रम। इन कार्यक्रमों में बार बालाओं के ठुमकों पर जमकर नोट की बारिश भी हो रहे हैं। इन डांसों के आयोजन में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी सबसे आगे हैं।
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने कल इलाहाबाद तथा मेरठ में डांस कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिनमें लोगों ने अश्लील डांस का जमकर लुत्फ उठाया। इलाहाबाद में यह कार्यक्रम एक जूनियर हाईस्कूल एवं प्राइमरी स्कूल में कराया गया। मेरठ के दौराला क्षेत्र के दादरी गांव में आयोजित जनसभा में दो मंच बनाए गए। एक मंच पर रागिनी कलाकारों ने भीड़ जुटाने को जमकर ठुमके लगाए।
इलाहाबाद में होली मिलन के नाम पर बार डांसर का नाच कराकर सपा के नेता फंस गए हैं। आयोजक के खिलाफ एसडीएम ने कार्रवाई की संस्तुति की है। इस दौरान बीज विकास निगम के अध्यक्ष उज्जवल रमण सिंह व सपा के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। बसपा ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। इस मामले में अब दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर भी गाज गिरने की संभावना बढ़ गई है। शंकरगढ़ के करियाखुर्द गांव में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में 26 मार्च को की दोपहर होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। बसपा का आरोप है कि इसके लिए विद्यालयों को अचानक बंद कर दिया गया। समाचार पत्रों में यह खबर प्रकाशित हुई, तो पूरा मामला विवाद में आ गया। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष लाला प्रसाद विद्यार्थी ने मुख्य चुनाव आयुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की। इसकी तत्काल जांच के निर्देश दे दिये गए। एडीएम सिटी अशोक कुमार के मुताबिक बारा के एआरओ द्वारा की गई जांच में आयोजक दोषी मिले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें