काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय के खिलाफ काउंसिल बोर्ड के कुछ सदस्यों के विरोध के कारण आजमगढ़ में माहौल काफी गर्मा गया है। आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में उलेमा बोर्ड के कुछ सदस्यों ने आजमगढ़ में मुलायम सिंह यादव को समर्थन देने की घोषणा की। यह लोग अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ वोट देंगे। आजमगढ़ में जमाते उर रशाद विश्वविद्यालय का संचालन करने वाले मौलाना आमिर रशादी राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं।
गौरतलब है कि रशादी ने शनिवार को ही मुलायम सिंह के खिलाफ आजमगढ़ से चुनाव लडऩे का ऐलान किया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुलायम सिंह यादव ने मुस्लिम समाज के विकास के लिए कोई काम नहीं किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें