
नई दिल्ली। बाड़मेर लोकसभा सीट से पार्टी का टिकट नहीं मिलने से खफा भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को पार्टी ने बगावत कर दी है। सूत्रों के अनुसार अब वे बतौर निर्दलीय नेता वहां से चुनाव लड़ेंगे। सिंह 24 मार्च को नामांकन भरेंगे। इससे पहले, जसवंत सिंह की जगह कर्नल सोनाराम को टिकट दिया है। मालूम हो कि बीते दिनों कर्नल सोनाराम कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।
इससे पहले जसवंत सिंह ने खुलकर इस बारे में विचार व्यक्त करते हुए कहा था कि वह अपना आखिरी चुनाव अपने गृहनगर बाड़मेर से ही लड़ना चाहते हैं। हालांकि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चाहती थीं कि इस सीट से जाट नेता कर्नल सोनाराम को उम्मीदवार बनाया जाए और पार्टी ने आखिर में सोनाराम को ही यहां से उम्मीदवार बनाने का निर्णय किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें