शुक्रवार, मार्च 21, 2014

टी-20 व‌र्ल्ड कप: पाकिस्तान ने भारत को दिया 131 का लक्ष्य

मीरपुर। आईसीसी टी-20 विश्व कप में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य रखा है।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 130 रन बनाए। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके तीन विकेट जल्दी गिर गए। पारी की शुरुआत करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल [08] दूसरे ओवर में रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए। अभी पारी आगे बढ़ी भी नहीं थी कि मोहम्मद हाफिज [15] रविंदर जडेजा की गेंद पर खराब शॉट खेलकर भुवनेश्वर कुमार के हाथों लपके गए। अहमद शहजाद [22] के रूप में पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, जो अमित मिश्रा की गेंद पर धौनी के हाथों स्टंप हुए। उमर अकमल और शोएब मलिक ने संभलकर खेलते हुए टीम के स्कोर को 100 तक पहुंचाया। लेकिन इस बीच शोएब मलिक [18] ऊंचा शॉट खेलकर अमित मिश्रा की फिरकी में फंस गए। उन्हें रैना ने लपका। 17वें ओवर में अकमल [33] भी मोहम्मद शमी की गेंद पर कैच आउट हो गए। उन्होंने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए। अब पाकिस्तान को बड़े शॉट्स की जरूरत थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने सही लेंथ की गेंद डालकर अफरीदी को बांधे रखा। वहीं दूसरी छोर पर मौजूद शोएब मकसूद ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। अफरीदी [08] को भुवनेश्वर ने रैना के हाथों लपकवाया, वहीं मकसूद [21] रन बनाकर आउट हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: