शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हमले में चार विदेशियों की मौत हुई है। इनमें कनाडा और न्यूजीलैंड की दो महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के दो व्यक्तियों की भी इस घटना में मृत्यु हो गई। इसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दकी ने बताया कि अपने जुराब में पिस्टल छिपाए चार लोग होटल में घुस आए। उन्होंने भोजन के लिए आने का बहाना किया। इसके बाद हमलावरों ने होटल में भोजन कर रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। यह होटल अफगान राष्ट्रपति के निवास के पास ही है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब देश में कुछ सप्ताह बाद राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। तालिबान ने पांच अप्रैल को होने वाले इस चुनाव में बाधा डालने की बात कही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें