जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के कांशीराम कालोनी हड्डी मिल के नजदीक रहने वाले बिजली मिस्त्री की शादी बारह साल पहले हुई थी। पत्नी को उसकी मां ने मोबाइल दिलवा दिया था। दोनों का वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक चल रहा था कि छह माह पहले अचानक सऊदी अरब से शानू की कॉल आ गई। बिजली मिस्त्री की पत्नी ने उससे बात कर ली। फिर दोनों फोन पर घंटों बातें करने लगे।
बिजली मिस्त्री की पत्नी मुरादाबाद से मिस कॉल करती और उधर से फोन आ जाता। पत्नी दिन भर प्रेमी से बात करती रहती। कुछ ही दिनों बाद जब यह बात बिजली मिस्त्री को पता चली तो उसने विरोध किया और पत्नी को पीट दिया। इस कारण पत्नी मायके चली गई। इस बीच भी उसकी बातचीत शानू से जारी रही।
कई बार सिम बदले गए, लेकिन बिजली मिस्त्री की पत्नी ने प्रेमी से बात करनी नहीं छोड़ी। कुछ दिनों पहले ही वह मायके से वापस आई थी। बिजली मिस्त्री के पीटने पर उसने महिला थाने में पति के पिटाई की तहरीर दी।
बिजली मिस्त्री ने सारी कहानी पुलिस को बताई। महिला थाना इंस्पेक्टर माला शर्मा के मुताबिक, दोनों के बीच समझौते का प्रयास किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें