मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के दबथुवा में ट्रेनिंग के लिए आए सिख लाइट रेजिमेंट के जवानों और अफसरों में किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई, जिसमें चार सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में तैनात सिख लाइट रेजिमेंट के कुछ जवान व अफसर मेरठ के दबथुवा आर्मी क्षेत्र में ट्रेनिंग के लिए आए हुए हैं। यह ट्रेनिंग मेरठ के चार्जिग रैम [22 डिव] के अंडर में हो रही है। गुरुवार रात किसी बात को लेकर जवानों व अफसरों में बहस हो गई। बात इतनी बढ़ी की जवानों और अफसरों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो मेजर व दो जवान घायल हो गए। गोली चलने की भी सूचनाएं मिल रही हैं लेकिन अभी तक गोली की पुष्टि नहीं हो सकी है। आनन-फानन में सभी घायलों को मेरठ स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है।
उधर, सेना ने पूरे मामले में जांच बैठा दी है। सेना के कई बड़े अफसरों ने भी मौका मुआयना किया और सैन्य अस्पताल पहुंचे। सेना ने पुलिस को यह कहते हुए मौके पर नहीं जाने दिया कि यह उसका आंतरिक मामला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें