शुक्रवार, फ़रवरी 07, 2014

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल, सिसोदिया, भूषण को भेजा नोटिस

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बेटे अमित सिब्बल की अर्जी पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, शाजिया इल्मी और प्रशांत भूषण को नोटिस भेजा है। अमित ने सभी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था।
गौरतलब है कि केजरीवाल ने कपिल सिब्बल पर आरोप लगाया था कि टेलीकॉम की बड़ी कंपनी वोडाफोन के मामले में टैक्स डिमांड रिवाइज करके उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया है। साथ ही केजरीवाल ने कहा था कि सिब्बल ने हचिसन एस्सार को वोडाफोन की 11,217 करोड़ की देनदारी का मामला कोर्ट के बाहर गुपचुप तरीके से निपटा दिया।
आपको बता दें कि साल 2007 में वोडाफोन ने हचिसन एस्सार को खरीदा था, जिसके लिए वोडाफोन को 11,217 करोड़ रुपये हचिसन को भुगतान करने थे। अमित सिब्बल उस समय हचिसन के वकील थे। इसके बाद अमित ने केजरीवाल और आप नेताओं के खिलाफ उनके और पिता कपिल सिब्बल पर टैक्स छूट के अरोप में मानहानि का केस दर्ज कराया था।

कोई टिप्पणी नहीं: