शुक्रवार, अक्टूबर 25, 2013

नोएडा को बनाया जाएगा पर्यटन हब : चौहान

नोएडा। उत्तर प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री मूलचंद चौहान ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं। इस क्रम में नोएडा को भी पर्यटन हब बनाया जाएगा। प्राधिकरण के चेयरमैन रमारमण से बातचीत कर यहां उन्होंने जमीन उपलब्ध कराने को कहा है। शिल्पोत्सव के उद्घाटन पर पर्यटन मंत्री पत्रकारों से रू-ब-रू हुए। उन्होंने कहा कि ताजमहल के आसपास के क्षेत्रों को चमकाने के लिए दस करोड़ रुपये का  बजट 2013-14 में पास हो चुका है। बहुत जल्द काम शुरू हो जाएगा।

श्री चौहान ने बताया कि मथुरा के घाटों को और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। इसे लिए भी धनराशि मंजूर हो चुकी है। बिजनौर में जिम कार्बेट की तर्ज पर एक अलग पार्ट के निर्माण की योजना है। नोएडा में शिल्प हाट बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए जमीन की दरकार है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पर्यटन पर करीब 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।
इस अवसर पर यमुना प्राधिकरण के सीईओ पीसी गुप्ता, जिलाधिकारी हीरालाल गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीतिंदर सिंह, पर्यटन निदेशक अभिलाष चंद्र शर्मा, डीसीईओ विजय यादव, एसपी सिटी योगेश सिंह,  सपा जिलाध्यक्ष फकीरचंद नागर, महानगर अध्यक्ष सूबे यादव, अशोक चौहान, ओमपाल राणा, राघवेंद्र दूबे, मोहम्मद अफाक, फोनरवा अध्यक्ष एनपी सिंह, सुरेश तिवारी समेत दर्जन भर से अधिक शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: