शनिवार, अप्रैल 30, 2016

जहीर के समर्थन में उतरे आमरे, कहा मुश्किल हालात में संभालते हैं गेंद

zaheerनई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान भले ही अब तक टीम की ओर से प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हों लेकिन टीम के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने कहा कि यह भारतीय तेज गेंदबाज टीम की अच्छी तरह से अगुआई कर रहा है और दबाव की स्थिति में गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी उठाता है। अब तक पांच मैचों में जहीर टीम को शुरूआती सफलता दिलाने में नाकाम रहे हैं और सिर्फ तीन विकेट चटका पाए हैं। गुजरात लायंस और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ अपने चार ओवरों में जहीर ने क्रमश: 48 और 50 रन लुटाए थे। भारत की ओर से 11 टेस्ट खेलने वाले आमरे ने आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पूर्व कहा कि सीनियर खिलाड़ी काफी जिम्मेदारी ले रहे हैं। अगर आप देखें तो जहीर पावर प्ले के ओवरों में गेंदबाजी कर रहे हैं। वह मुश्किल हालात और दबाव की स्थिति में गेंदबाजी करते हैं। उसने खुद 19वां ओवर किया था गुजरात लायंस के खिलाफ पिछले मैच में। वह युवाओं का प्रबंधन काफी अच्छे तरीके से कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: