रविवार, अक्तूबर 09, 2011

बिल्कुल अनोखी शर्ट


MOHD SALEEM

आपकी शर्ट में कितनी बटनें हैं? शायद सवाल का जवाब छह होगा, लेकिन कोठी बाजार में रहने वाले श्रेणिक जैन से कोई यह सवाल पूछे तो उनका जवाब होता है पांच हजार! सुनकर भले आश्चर्य हो, लेकिन श्रेणिक ने ऐसी शर्ट तैयार की है जिसमें 6-7 नहीं बल्कि पांच हजार बटनें लगी हैं। श्रेणिक पर कला का ऐसा जुनून चढ़ा है कि वे इसके लिए हजारों रुपए खर्च करने में पीछे नहीं हटते। बकौल श्रेणिक एक बार शर्ट में बटन लगाते समय आइडिया आया कि क्यों न बटनों का ही शर्ट बना लिए जाए, आइडिया पर काम शुरू किया तो एक्स-एल साइज की शर्ट में  पांच हजार बटनें लगीं, लेकिन डिजाइन देने से शर्ट काफी खूबसूरत हो गई। इस शर्ट को बनाने में श्रेणिक ने ढाई हजार रुपए खर्च किए हैं। 400 रुपए की कॉटन की सफेद शर्ट खरीदने के बाद उसमें दो हजार 100 रुपए की बटनें लगाई गईं। श्रेणिक बताते हैं कि उन्हें कलाकृति का भी शौक है। घरों की दीवारों पर भी उन्होंने लैंडस्केप, पोर्टरेट बना रखे हैं। मुख्यतः रेडीमेड कपड़ों का व्यापार करने वाले श्रेणिक ने अपनी स्कूटर को भी आर्ट के नाम से सजा रखा है। 12 हजार रुपए में तैयार हुई टी-शर्ट रू अमेरिकन डायमंड की चमक को श्रेणिक ने अपनी टी-शर्ट में कैद कर लिया है। 10 हजार रुपए के एक हजार नगों की सहायता से उसने टी-शर्ट सजाई है। इसमें करीब 150 रुपए का गम लगा है। हाल ही में शंख और शीप की टी-शर्ट बनाने का काम उसने शुरू किया है।


कोई टिप्पणी नहीं: