शुक्रवार, अक्टूबर 25, 2013

ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट के विजेता को पुरस्‍कार में मिला सेक्‍स चेंज कराने का ऑफर, भड़का विवाद

रियो डी जिनेरियो.  ब्राजील में लगातार दूसरे साल  'मिस T ब्रजील' (मिस ट्रांससेक्शुअल/ मिस् ट्रांसजेंडर) प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता में 2013 का खिताब राइका फैराज के नाम रहा। प्रतियोगिता में 28 ट्रांसजेंडर पुरुषों ने हिस्‍सा लिया था। वैसे तो इस प्रतियोगिता का आयोजन बेहद शानदार रहा, लेकिन इसके पुरस्‍कार को लेकर विवाद खड़ा हो गया, जिस पर न पूरे ब्राजील में बवाल मचा हुआ है।
 
हुआ यूं कि प्रतियोगिता के आयोजक ट्रांसजेंडर एसोसिएशन फॉर द स्टेट ऑफ रियो डी जेनेरियो ने विजेता का 'जेंडर चेंज ऑपरेशन' कराने का एलान किया था, जिसके मुताबिक विजेता का जेंडर चेंज कराने के लिए ऑपरेशन का सारा खर्चा आयोजकों को उठाना था। बस फिर क्‍या था यह खबर पूरे ब्राजील में जंगल की आग की तरह फैल गई और विरोध प्रदर्शन होने लगे। आपको बता दें कि ब्राजील में जेंडर कराना कानूनी अपराध है। ऐसे में प्रतियोगिता के आयोजक 'जेंडर चेंज ऑपरेशन' का एलान करके बुरी तरह फंस गए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: