मंगलवार, अक्तूबर 15, 2013

दिलचस्प: क्या जयपुर में ये दो कंगारू टीम इंडिया की लुटिया डुबो देंगे?

 नई दिल्ली। जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम तैयार है विश्व की नंबर एक वनडे टीम भारत और दूसरे नंबर की हुंकार भरती टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे वनडे के लिए। बेशक यह भारत का घरेलू मैदान है लेकिन इस स्टेडियम को लेकर कुछ ऐसी दिलचस्प व घातक चीजें हैं जो मेजबान भारतीय टीम के लिए ही मुसीबत खड़ी कर सकती हैं। यह एक ऐसा सच है जिससे अब टीम इंडिया को बचना ही होगा, वरना पहले ही एक मैच हार चुकी धौनी सेना को कंगारू टीम 0-2 से पीछे ढकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। क्या है कंगारू टीम का यह घातक फॉर्मूला, आइए जानते हैं..
दरअसल, जयपुर का सवाइ मानसिंह स्टेडियम बेशक टीम इंडिया की अपनी जमीन है और फैंस भी अपने ही हैं, लेकिन इस बात को जानकर आपको हैरत होगी कि कंगारू टीम के दो सबसे शानदार ऑलराउंडर्स इस मैदान पर बाकी भारतीय खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा खेलने का अनुभव हासिल कर चुके हैं और इसका पूरा श्रेय जाता है आइपीएल और चैंपियंस लीग टी20 को। यह दो खिलाड़ी हैं शेन वॉटसन और जेम्स फॉकनर। यह दोनों कंगारू राजस्थान रॉयल्स टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और लगातार इस मैदान पर जलवा बिखेरते आए हैं। चैंपियंस लीग टी20 और आइपीएल मिलाकर राजस्थान रॉयल्स ने लगातार पिछले 13 मुकाबले इस मैदान पर जीते हैं और हर टीम उनसे यहां पर हारकर गई है, जो एक रिकॉर्ड भी है। रॉयल्स के इस पूरे जादुई आंकड़े में फॉकनर और वॉटसन का भी अहम योगदान रहा है, वो भी किसी एक डिपार्टमेंट में नहीं, बल्कि एक ऑलराउंडर के तौर पर।
आइपीएल सीजन 6 में शेन वॉटसन ने इस मैदान पर कई बार जलवे बिखेरे थे जिसमें से जयपुर में नाबाद 98 रनों की पारी और दिग्गज टीम चेन्नई के खिलाफ 70 रनों की आतिशी पारी भी शामिल थी, इसके साथ-साथ वो पूरे टूर्नामेंट में 543 रन बनाने में सफल रहे थे जिसमें अधिकतर रन उन्होंने जयपुर में ही बनाए थे, इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट में 13 विकेट भी लिए थे, और यहां भी कई बार जयपुर के मैदान पर ही उन्होंने जलवे बिखेरे। हाल ही मैं चैंपियंस लीग टी20 में भी वॉटसन ने जूझती फिटनेस के बीच 6 मैचों में 6 विकेट लिए। वहीं सौ से ऊपर रन भी बनाए। पुणे में खेले गए पिछले मैच में उन्होंने ज्यादा रन तो नहीं बनाए लेकिन गेंदबाजी में वो दो अहम बल्लेबाजों, रोहित शर्मा और विराट कोहली को पवेलियन भेजने में सफल रहे थे जो उनके फॉर्म में लौटने का संकेत माना जा सकता है, जाहिर है कि जयपुर में अनुभव के लिहाज से वो और घातक हो जाएंगे।
दूसरी तरफ युवा ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़ी खोज साबित हुए हैं और आइपीएल सीजन 6 में उन्होंने दो बार 5 विकेट भी हासिल किए व पूरे टूर्नामेंट 28 विकेट हासिल करके वह इस मामले में दूसरे नंबर पर भी रहे। जयपुर के मैदान में ही उन्हें ज्यादातर सफलताएं मिलीं जिसमें हैदराबाद के खिलाफ 20 रन देकर 5 विकेट लेने का बेहतरीन प्रदर्शन भी उनके नाम दर्ज हुआ। इसके अलावा फॉकनर निचले व मध्यक्रम में जरूरत के हिसाब से आतिशी बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं और पुणे में हुए पहले वनडे मैच में धुआंधार 27 रन ठोंकने के बाद 3 अहम विकेट हासिल करके उन्होंने अपने फॉर्म के बरकरार रहने का संकेत भी दे दिया है। जयपुर में इस खिलाड़ी का अनुभव काफी हो चुका है, ऐसे में उनसे बचना धौनी सेना के लिए अब बेहद जरूरी हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: