
सूत्रों ने बताया कि वाइरल से जूझ रही कट्रीना रणबीर से मिलने न्यूयार्क के लिए रवाना हो गई हैं। बताया जाता है कि कैट बहुत पहले ही रणबीर के साथ वहां पहुंच गई होती लेकिन अपनी फिल्म 'धूम थ्री' के प्रमोशन की वजह से वे अब तक जा नहीं पा रहीं थीं। उन्होंने सोचा था कि फिल्म शूट का काम खत्म करते ही वे भी कुछ दिन आराम करने के लिए यूएस रवाना हो जाएंगी और फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई। लेकिन अब वे रह न सकीं और रणबीर के पास पहुंच गईं।
चर्चा है कि कुछ लोगों ने कैट और रणबीर को साथ में एक थिएटर में फिल्म देखते हुए भी देखा है। उम्मीद है कि अमेरिका का मौसम कैट की बिगड़ी तबीयत को सुधारने में मदद करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें