
अग्रवाल ने मोदी की निजी जिंदगी पर चुटकी लेते हुए कहा, 'बीजेपी में शादी का चलन नहीं है। उन्होंने शादी ही नहीं की तो कैसे जानेंगे कि परिवार का आनंद क्या होता है।' इसके बाद एसपी नेता ने मोदी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, 'हमारे गांव में एक कहावत है '
बीजेपी के साथ-साथ राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी नरेश अग्रवाल के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। महिला आयोग की ओर से नोटिस जारी करने की बात करते हुए अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो वह इस मामले में खुद नरेश अग्रवाल से बात करेंगी। विरोध के बावजूद नरेश अग्रवाल अपनी बात पर कायम हैं। शनिवार को न्यूज चैनलों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मोदी के बारे में मैंने कुछ भी अभद्र नहीं कहा है।
नरेश अग्रवाल ने जिस तरह से मोदी पर हमला बोला है और परिवारवाद का बचाव किया है, उस पर और विवाद हो सकता है। वैसे, नरेश अग्रवाल ने पहली बार विवादित बयान नहीं दिया है। इससे पहले उन्होंने लालू से चुनाव लड़ने का हक छीनने को गलत बताया था। मुंबई गैंग रेप के बाद उन्होंने कहा था कि रेप की घटनाओं से बचने के लिए लड़कियों को अपने कपड़ों का ख्याल रखना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें