मंगलवार, अक्टूबर 15, 2013

सड़े टमाटर और अंडे पड़ने से बचीं दीपिका

पिछले दिनों अहमदाबाद में एक घटना से बाल-बाल बचीं दीपिका पादुकोण। दरअसल, वह यहां अपनी फिल्म 'रामलीला' का प्रमोशन करने पहुंची थीं, यहां एक गरबा पंडाल में दीपिका को जाना था, लेकिन वहां कुछ लोग 'रामलीला' के कुछ कथित सीन्स को लेकर नाराज थे और शायद कुछ ने उन पर सड़े टमाटर और अंडे फेंकने की भी योजना बना रखी थी। 

हालांकि, वक्त रहते गरबा पंडाल के आयोजकों को इसका पता चल गया और उन्होंने उन्हें यह समझाया कि फिल्म में एक भी आपत्तिजनक सीन नहीं है। अगर कोई था भी तो उसे फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली ने निकाल दिया है। इसके बाद वे मान गए और दीपिका उस असहज स्थिति से भी बच गईं। 

गौरतलब है, 'रामलीला' 15 नवंबर को रिलीज हो रही है। अपनी रिलीज से पहले यह फिल्म अब तक कई विवादों का सामना कर चुकी है। कभी इसके पोस्टर, तो कभी फिल्म के नाम और कभी इसके सीन्स पर लोगों ने आपत्ति जताई है। देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज से पहले ही इतने विवादों का समाना करने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है!

कोई टिप्पणी नहीं: