मंगलवार, अक्टूबर 15, 2013

मध्य फिलिपिन्स में जबर्दस्त भूकंप, 20 मरे

मनीला।। मध्य फिलिपिन्स में मंगलवार सुबह आए 7.2 तीव्रता के भूकंप से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। इसमें कई इमारतें नष्ट हो गईं, सड़कों में दरारें आ गईं और फिलिपिन्स के सबसे पुराने चर्च का घंटाघर भी ध्वस्त हो गया।
भूकंप के बाद लगातार अन्य झटके भी आते रहे। इससे डरे सहमे लोग घरों, इमारतों और अस्पतालों से बाहर निकल आए। प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारी नील सैंशेज ने कहा कि सेबू में भगदड़ में पांच लोगों की मौत हो गई।
ईद उल अजहा की वजह से आज कार्यालय और स्कूल बंद थे जिससे संभवत: बहुत से लोगों की जान बच गई।
भूकंप स्थानीय समयानुसार आज सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर आया, जो बोहोल द्वीप पर कारमन नगर के करीब 33 किलोमीटर नीचे केंदित था। इससे हालांकि, सुनामी नहीं आई।

सिविल डिफेंस के प्रवक्ता मेजर रीनाल्डो बालिडो ने बताया कि बोहोल में चार लोग मारे गए और सेबू प्रांत में 15 लोगों की जान चली गई। बोहोल के दक्षिण पश्चिम में सिकिजोर द्वीप पर एक व्यक्ति की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए।

सेबू शहर में पांच अन्य लोगों की उस समय मौत हो गई जब वहां मछली पकड़ने वाला एक केंद, ढह गया। दो अन्य लोगों की मौत उस समय हुई जब सेबू प्रांत के मंडाऊ स्थित एक बाजार में एक छत गिर पड़ी। इस घटना मेंे 19 लोग घायल भी हुए हैं। इसके अलावा शहर में एक इमारत के गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई।

टीवी चैनलों पर प्रसारित तस्वीरों में नष्ट हुई दो मंजिला एक इमारत को दिखाया गया और खबरों में कहा गया कि 8 महीने के एक बच्चे तथा एक अन्य व्यक्ति को जीवित बाहर निकाल लिया गया।

सेबू के मेयर के सहायक ने कहा, 'यह खुशकिस्मती की बात है कि अवकाश की वजह से बहुत से कार्यालय और स्कूल बंद हैं।' उन्होंने कहा कि अस्पतालों से मरीजों को खुले स्थानों पर बाहर निकाल लिया गया, 'लेकिन इमारतों के सुरक्षित घोषित होते ही हम उन्हें जल्द से जल्द वापस भेज देंगे।'

भूकंप से देश के ऐतिहासिक चर्चों को काफी नुकसान हुआ है। सेबू में स्थित देश के सबसे पुराने चर्च बैसिलिका ऑफ द होली चाइल्ड का घंटाघर ढह गया।

मनीला के करीब 570 किलोमीटर दक्षिण में स्थित सेबू प्रांत में 26 लाख से अधिक की आबादी रहती है। पास के बोहोल में 12 लाख लोग रहते हैं और यह अपने तटों तथा द्वीप रिजॉर्ट की वजह से विदेशी सैलानियों का एक पसंदीदा स्थल है।

क्षेत्रीय सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रॉय देवेरातुर्दा ने कहा कि उन्होंने भूकंप से निपटने के लिए छुट्टी से सैनिकों को वापस बुला लिया है। पिछले साल मध्य फिलिपिन्स में नीग्रोज द्वीप के निकट आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: