मंगलवार, अक्तूबर 15, 2013

गोवा पुलिस के सब इंस्पेक्टर गुजरात में लेंगे ट्रेनिंग

अहमदाबाद गांधीनगर में करई स्थित गुजरात पुलिस अकादमी में बेहतर सुविधाओं और आधुनिक ट्रेनिंग के तरीकों ने गोवा पुलिस को प्रभावित किया है और उसने अपने हाल में भर्ती किए गए 104 सब इंसपेक्टरों को ट्रेनिंग के लिए यहां भेजने का फैसला किया है। गुजरात पुलिस अकादमी के जॉइंट डाइरेक्टर अतुल करवाल ने बताया कि गोवा पुलिस यहां करई अकादमी के ढांचागत सुविधाओं से बेहद प्रभावित है। करई के मुताबिक, ऐसा पहली बार नहीं है, जब इस वेन्यू में कोई इंटर स्टेट ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा हो। कुछ साल पहले झारखंड पुलिस में रिक्रूट हुए सिपाहियों की भी यहां ट्रेनिंग हुई थी। एक अन्य सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोवा में खुद की ट्रेनिंग अकादमी नहीं है, जहां इतनी तादाद में लोगों को प्रशिक्षित किया जा सके। हमने इसके बाद गुजरात पुलिस से संपर्क किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: