गुरुवार, अक्तूबर 10, 2013

राहुल की पंजाब रैली से पहले ही विवाद, सीएम को बुलाना भूले

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पंजाब के संगरूर जिले में होने वाली रैली विवादों के घेरे में आ गई है। गौरतलब है कि राहुल गांधी गुरुवार को संगरूर में कैंसर के इलाज के लिए प्रस्तावित अस्पताल की शिलान्यास करने वाले हैं। राहुल की इस रैली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहेंगे। लेकिन इस रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को न्यौता नहीं दिया गया है।
शिलान्यास समारोह में नहीं बुलाए जाने पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अपनी नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा है कि संगरूर में प्रस्तावित कैंसर अस्पताल के लिए मैंने ही पहल करके जमीन उपलब्ध करायी थी। लेकिन कांग्रेस ने राजनीतिक भेदभाव करते हुए राज्य सरकार को पूर्णरूप से नजरअंदाज किया है।
बादल ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि अस्पताल की नींवपत्थर रखने के लिए आयोजित समारोह में जहां कांग्रेस ने राजनीतिक भेदभाव किया है। वहीं प्रोटोकॉल को भी नजरअंदाज किया गया और राज्य सरकार को नहीं बुलाया गया है। इसीलिए मैं प्रधानमंत्री को पत्र लिखने को मजबूर हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: