गुरुवार, जनवरी 24, 2013

गणतंत्र दिवस पर वारदात की फिराक में आतंकी

राजौरी । आतंकी संगठन गणतंत्र दिवस पर जम्मू-कश्मीर में कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में हैं। सीमा पार से आतंकियों को लगातार गड़बड़ी फैलाने के आदेश मिल रहे हैं। इसके लिए उन्हें जम्मू-कश्मीर में पहले से सक्रिय आतंकियों के साथ मिलकर काम करने को कहा जा रहा है। आतंकी वारदात की आशंका को देखते हुए पाकिस्तान से लगी सीमा और राज्य के भीतर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
पुंछ सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय जवानों की नृशंस हत्या और संघर्ष विराम के बार-बार उल्लंघन के बाद अब आतंकी संगठनों को सीमा पार से नये निर्देश जारी हुए हैं। सूत्रों की माने तो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ, पाक सेना और आतंकी संगठन आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करवाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सीमा पर सतर्क जवानों के आगे उनकी एक नहीं चल रही। ऐसे में राजौरी व पुंछ जिले में सक्रिय आतंकियों पर गणतंत्र दिवस के दौरान गड़बड़ी करने का दबाव बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए आतंकियों के लिए काम करने वाले ओवर ग्राउंड वर्करों की भी मदद ली जा रही है। हालांकि, भारतीय एजेंसियां, सुरक्षाबल, सेना और पुलिस के जवान पहले से अधिक सक्रिय होकर आतंकी नेटवर्क और उनके मंसूबों को नाकाम करने में जुट गए हैं। एसपी मुब्बसर लतीफी ने कहा कि पुलिस व सीआरपीएफ ने चौकसी बढ़ा दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी गश्त की जा रही है। आतंकियों के इरादे कभी कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: