गुरुवार, जनवरी 24, 2013

हिलाल सहित कई अलगाववादी नेता नजरबंद

श्रीनगर। ग्रीष्मकालीन राजधानी के ऐतिहासिक लालचौक और उसके नजदीकी इलाकों में सोमवार को हुर्रियत और पीपुल्स पोलिटिकल पार्टी के आह्वान पर पूर्ण हड़ताल रही। कहीं कोई दुकान या अन्य कोई व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं खुला अलबत्ता, डाउन टाउन में इस हड़ताल का कोई असर नजर नहीं आया। इस बीच, पुलिस ने पीपुल्स पोलिटिकल पार्टी के चेयरमैन हिलाल अहमद वार समेत कई अलगाववादी नेताओं को नजरबंद कर दिया है।
हड़ताल का आह्वान गिलानी गुट और पीपुल्स पोलिटिकल पार्टी ने 21 फरवरी को गावकदल इलाके में सीआरपीएफ के जवानों की फायरिंग में 50 लोगों की मौत के बरसी पर किया था। अलगाववादी दावा करते हैं कि सीआरपीएफ के जवानों ने निहत्थे लोगों पर गोली चलाई थी, जबकि सुरक्षाबलों का कहना है कि उस समय भारत विरोधी जुलूस निकाल रही भीड़ में शामिल आतंकियों ने ही फायरिंग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: