मंगलवार, सितंबर 06, 2016

काबुल में हुए दो विस्फोट में कम से कम 24 लोगों की मौत

काबुल, एजेंसी। राजधानी काबुल में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के बाहर तालिबान के दो आत्मघाती हमलावरों ने आज दोपहर खुद को बम से उड़ा लिया, जिससे कम से कम 24 लोग मारे गए जबकि 13 अन्य घायल हो गए। तालिबान की ओर से अमेरिका-समर्थित अफगान सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी हमलों के तहत काबुल में यह हमला हुआ है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिदीकी ने बताया, दो पैदल visharadtimes.com
 काबुल, एजेंसी। राजधानी काबुल में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के बाहर तालिबान के दो आत्मघाती हमलावरों ने आज दोपहर खुद को बम से उड़ा लिया, जिससे कम से कम 24 लोग मारे गए जबकि 13 अन्य घायल हो गए। तालिबान की ओर से अमेरिका-समर्थित अफगान सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी हमलों के तहत काबुल में यह हमला हुआ है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिदीकी ने बताया, दो पैदल आत्मघाती हमलावरों ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया.. काबुल में। उन्होंने कहा, हमलावरों ने एक के बाद एक खुद को उड़ा लिया और दुर्भाग्यवश पुलिसकर्मी और असैन्य नागरिक हताहत हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरोह ने कहा कि कम से कम पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जबकि 13 अन्य घायल हुए हैं। इटली द्वारा काबुल में चलाए जा रहे आपात अस्पताल ने ट्वीट किया कि उसके यहां 10 घायल लोग आए हैं तथा और लोगों के आने की आशंका है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ट्विटर पर कहा कि पहले हमले का निशाना रक्षा मंत्रालय जबकि दूसरे का निशान पुलिस थी।

कोई टिप्पणी नहीं: