मंगलवार, मई 06, 2014

कश्मीरी छात्रों का आरोप, कार्रवाई नहीं करता विवि प्रशासन

ग्रेटर नोएडा  पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा न लगाने पर कश्मीरी छात्रों को प्रताड़ित किए जाने के मामले को जम्मू-कश्मीर सरकार ने गंभीरता से लिया है। इसकी जांच के लिए जम्मू-कश्मीर के एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर लोकेश झा ने सोमवार को नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एनआइयू) का दौरा कर पीड़ित छात्रों से जानकारी ली। छात्रों ने बताया कि उन्हें बार-बार अपमानित किया जाता है, लेकिन प्रबंधन आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता।
गौरतलब है कि रविवार को एनआइयू में पढ़ने वाले जम्मू-कश्मीर के छात्रों को दूसरे कॉलेज के छात्रों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद नारा न लगाने पर अपमानित किया था। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर के सभी छात्रों को दूसरे हॉस्टल में स्थानांतरित कर दिया था। एनआइयू में जम्मू-कश्मीर के 123 छात्र हैं। उनका आरोप है कि प्रबंधन अक्सर मामलों को दबा देता है। घटना वाले दिन शराब के नशे में छात्रों ने हमारे कुछ साथियों को गालियां देने के साथ पीटा भी। हालांकि उन्होंने विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों द्वारा साथ देने की बात भी कही। छात्र अमजद अली ने बताया कि हम अच्छा खेलने वाले हर खिलाड़ी को पसंद करते हैं। लेकिन कुछ छात्र हमसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने को कहते हैं, और मना करने पर अपमानित करते हैं। एनआइयू कुलपति विक्रम सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से जम्मू-कश्मीर के छात्रों को दूसरे हॉस्टल में स्थानांतरित कर दिया गया है। दोषी छात्र दूसरे कॉलेजों के हैं, इसलिए हम कार्रवाई नहीं कर सकते। पुलिस से शिकायत की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: