शुक्रवार, मई 09, 2014

ट्रेन की चपेट में आकर बोलेरो सवार 13 बरातियों की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में कल देर रात एक ट्रेन की चपेट में आकर बोलेरो सवार 13 बरातियों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बैरियर रहित रेलवे क्रासिंग पर हुई।
महराजगंज के कोठीबार थाना क्षेत्र के बांदी रेलवे स्टेशन के आगे घुघली व सिसवां के बीच में कल देर रात एक ट्रेन की चपेट में आने से कोठीभार थाना क्षेत्र के होरिलपुर गांव के 13 लोगों की मौत हो गई। बरातियों को लेकर लौट रही बोलेरो जब बैरियर रहित रेलवे क्रासिंग को पार कर रही थी, तभी ट्रेन की चपेट में आ गई। सभी मृतकों का पोस्टमा‌र्ट्म कराया जा रहा है। देर रात हुई इस दुर्घटना के कारण आज सुबह से ही बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में कोहराम मचा है।
गांव होरियापुर के रामजन्म चौहान के बेटे की बरात कल रात कुशीनगर के कोतवाली क्षेत्र के मइला नगरी में गई थी। देर रात कुछ बराती बोलेरो से लौट रहे थे। इसी बीच बोलेरो गोरखपुर से नरकटियागंज जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई।
आज महराजगंज में नेताओं की जनसभा भी है। माना जा रहा है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चुनावी जनसभा के बाद गांव जा सकते हैं।
मृतकों के नाम हैं, हौसिला साहनी 20, गामा चौहान 42, हरिहर कुर्मी 35, विश्वनाथ चौहान 27, दीपक प्रजापति 13, हरिशंकर चौहान 30, जयराम चौहान 25, लवकुश 15, मनीष 18, चंदन 10, बलराम साहनी 18, खदेरू 28 शामिल हैं। जबकि घायलों में गोलू 8, राम मिलन 20, आकाश 12 वर्ष हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: