नई दिल्ली। इस साल गर्मियों से निजात पाने के लिए जेब ढीली करने के लिए तैयार रहें। एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर निर्माता कंपनियां इस बार प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने की फिराक में हैं। कंपनियों के मुताबिक, एसी और फ्रिज की कीमतों में 3,500 से 5,500 रुपये तक का इजाफा संभव है। कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियां स्टार रेटिंग के नियमों में बदलाव की वजह से एयरकंडीशनर और फ्रिज के दामों में बढ़ोतरी करने जा रही है।
अगर आप इन गर्मियों में एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो जेब थोड़ी ज्यादा ढ़ीली करने को तैयार हो जाइए। वोल्टास, एलजी, सैमसंग, पैनासोनिक जैसी कंपनियां एसी और फ्रिज की कीमत 15 फीसद बढ़ाने का मन बना चुकी हैं। बात यह है कि सरकार ने हाल ही में स्टार रेटिंग के नियम सख्त किये है। इन नियमों के मुताबिक पहले जो एसी मॉडल 5 स्टार रेटिंग एनर्जी वाले थे वो अब 4 स्टार माने जाएंगे। नियम में इस बदलाव की वजह से कंपनियों की लागत बढ़ गई है।
लेकिन कंपनियों ने ग्राहकों को बाजार में कायम रखने के लिए नई रणनीति भी तैयार की है। ग्राहक इस बढ़ोतरी से कहीं रूठ ना जाए इसलिए ऊंचे दाम के साथ आपको कई नए फीचर्स भी मिलेंगे। मसलन एसी के मॉडल को ऐसा बनाया है कि सिर्फ गर्मियों में नहीं पूरे साल भर आप एयरकंडीशनर का इस्तेमाल कर पाएंगे। कंपनी को यकीन है कि मंहगे होने के बावजूद ग्राहकों को उनका इनोवेशन पंसद आएगा।
हालांकि, फ्रिज के मामले में सिंगल डोर फ्रिज पर कीमतों में इजाफा नहीं होने वाला है, क्योंकि इन प्रोडक्ट्स पर रेटिंग अनिवार्य नहीं है। कंपनियों के मुताबिक, कमोडिटी प्राइस और फॉरेक्स रेट स्थिर हैं लेकिन टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने की वजह से दाम बढ़ाने पड़ सकते हैं।
एक बार नियम लागू होने के बाद पांच स्टार वाला 1.5 टन स्पिलट एसी 40,000 रुपये के करीब पड़ेगा जबकि वर्तमान में यह 35,000 रुपये तक का है। वहीं, पांच स्टार वाला 240 लीटर फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज करीब 26,000 रुपये तक का पड़ेगा, अभी यह 20,500 रुपये तक का है। एंट्री लेवल वाले एसी जैसे दो स्टार वाला 1.5 टन एसी करीब 29,000 रुपये के करीब पड़ेगा जो अभी 25,500 रुपये का है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें