लॉस एंजिलिस। अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में शुक्रवार शाम को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। इसके कारण मामूली नुकसान होने की खबर है।
जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र शहर के दक्षिण पूर्व से 45 किलोमीटर दूर लॉ हंब्रा के करीब था। सबसे पहले 3.6 तीव्रता का भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 9.03 आया। उसके बाद एक घंटे के भीतर 20 झटके महसूस किए गए।
आपातकालीन सेवाओं का कहना है कि उन्हें गैस पाइप लाइन लीक होने व पानी आपूर्ति में बाधा के फोन आए। तात्कालिक रूप से किसी के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी नहीं है। एनबीसी4 चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के कारण डिजनीलैंड में एहतियात के तौर पर झूलों को बंद कर दिया गया। हालांकि ट्विटर यूजर्स का कहना है कि कुछ लोग पार्क छोड़कर चले गए। लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गर्सट्टी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि ये पिछले दो हफ्तों के दौरान आया दूसरा भूकंप था। यह हमें तैयार रहने की हिदायत देता है। गौरतलब है कि इससे पहले इस महीने की शुरुआत में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें