पुरानी 'छवि' पर सवाल आए, तो तल्ख हुई आवाज
इंटरनेट की दुनिया में भले ही सनी की सिर्फ तस्वीरें खंगाली जाती हों, लेकिन अपने शरीर के इतर सनी के पास एक उम्दा दिमाग भी है।
हमेशा एक्सपोज, सेक्सी और सही-गलत और स्त्री विमर्श के ऐसे ही न जाने कितने सवालों के बीच घिरी रहने वाली सनी ने आखिरकार इस बंधन को तोड़ दिया।
फिल्म रागिनी एमएमएस-टू के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ आईं सनी से जब उनकी पुरानी जिंदगी पर सवाल उभरा, तो उनकी आवाज तल्ख हो गई।
चेहरे के भाव बदल गए और भौंहें तन गईं। टूटी-फूटी हिंदी में जवाब था... इंटरनेट तो मिटा नहीं सकती, लेकिन बता जरूर सकती हूं कि मैं और भी बहुत कुछ हूं। फिर वो बोलीं और बोलती रहीं।
हमेशा एक्सपोज, सेक्सी और सही-गलत और स्त्री विमर्श के ऐसे ही न जाने कितने सवालों के बीच घिरी रहने वाली सनी ने आखिरकार इस बंधन को तोड़ दिया।
फिल्म रागिनी एमएमएस-टू के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ आईं सनी से जब उनकी पुरानी जिंदगी पर सवाल उभरा, तो उनकी आवाज तल्ख हो गई।
चेहरे के भाव बदल गए और भौंहें तन गईं। टूटी-फूटी हिंदी में जवाब था... इंटरनेट तो मिटा नहीं सकती, लेकिन बता जरूर सकती हूं कि मैं और भी बहुत कुछ हूं। फिर वो बोलीं और बोलती रहीं।
बदलाव की है दरकार
बकौल सनी, ‘मेरे बारे में लोगों को शायद ज्यादा पता
नहीं या वे जानना नहीं चाहते। मुझे एड इंडस्ट्री के बारे में पता है,
इवेंट मैनेजमेंट के बारे में पता है, प्रोडक्शन हाउस के बारे में पता है।
18 साल की उम्र में मैंने अपना बिजनेस शुरू कर दिया था। मेरा खुद का प्रोडक्शन हाउस है। फिल्म की छोटी-छोटी बारीकियों के बारे में पता है और इंडस्ट्री में दूसरी नई अभिनेत्रियों से कहीं ज्यादा पता है।
यहां तक कि एचटीएमएल कोडिंग भी आती है और ये भी पता है कि इंटरनेट पर वेब ट्रैफिक कैसे काम करता है।’ सनी थमीं, तो उनके चेहरे पर संतुष्टि का भाव था।
मानो, हमारे सवाल के बहाने उन्होंने भीतर दबे किसी सवाल का जवाब खुद को दे दिया हो। उसके बाद क्या था, लखनवी लिबास पहने सनी कह बैठीं, ‘देखिए न... मैं यहां तो इस ड्रेस में आई हूं।
आपको ये यकीन करना होगा कि उस छवि से इतर भी मैं बहुत कुछ हूं।’ सनी ने अमेरिकी परिवेश की नजीर दी।
18 साल की उम्र में मैंने अपना बिजनेस शुरू कर दिया था। मेरा खुद का प्रोडक्शन हाउस है। फिल्म की छोटी-छोटी बारीकियों के बारे में पता है और इंडस्ट्री में दूसरी नई अभिनेत्रियों से कहीं ज्यादा पता है।
यहां तक कि एचटीएमएल कोडिंग भी आती है और ये भी पता है कि इंटरनेट पर वेब ट्रैफिक कैसे काम करता है।’ सनी थमीं, तो उनके चेहरे पर संतुष्टि का भाव था।
मानो, हमारे सवाल के बहाने उन्होंने भीतर दबे किसी सवाल का जवाब खुद को दे दिया हो। उसके बाद क्या था, लखनवी लिबास पहने सनी कह बैठीं, ‘देखिए न... मैं यहां तो इस ड्रेस में आई हूं।
आपको ये यकीन करना होगा कि उस छवि से इतर भी मैं बहुत कुछ हूं।’ सनी ने अमेरिकी परिवेश की नजीर दी।
बिग बॉस से पहले ही छोड़ दी थी पोर्न इंडस्ट्री
बिग बॉस सीजन-5 के 49वें दिन जब सनी लियोनी ने बिग बॉस हाउस में कदम रखा तो मानो भूचाल आ गया था।
आलोचना आसमान से बरस रही थी, लेकिन सनी की मानें तो उन्होंने बिग बॉस में आने के पहले ही उस इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।
सनी भरोसा दिलाने की कोशिश करती हैं, बॉलीवुड में वो कामयाब हों या नाकाम, कदम वापस नहीं लौटेंगे।
आलोचना आसमान से बरस रही थी, लेकिन सनी की मानें तो उन्होंने बिग बॉस में आने के पहले ही उस इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।
सनी भरोसा दिलाने की कोशिश करती हैं, बॉलीवुड में वो कामयाब हों या नाकाम, कदम वापस नहीं लौटेंगे।
बेहतर होती जा रही है एक्टिंग
मैंने हमेशा अपने अभिनय को सुधारने की कोशिश की है।
दिलचस्प बात यह है कि मेरे फैन्स सनी को जिंदगी के इस दूसरे अध्याय में
ज्यादा देखना पसंद कर रहे हैं।
मैं बहुत लंबे समय से इंटरटेनर रही हूं और अब रागिनी एमएमएस करने के बाद लग रहा है कि मेरी एक्टिंग बेहतर होती जा रही है।
तारीफ में दोस्तों और परिवार वालों के कॉल और मैसेज भी आ रहे हैं।
मैं बहुत लंबे समय से इंटरटेनर रही हूं और अब रागिनी एमएमएस करने के बाद लग रहा है कि मेरी एक्टिंग बेहतर होती जा रही है।
तारीफ में दोस्तों और परिवार वालों के कॉल और मैसेज भी आ रहे हैं।
क्या कर रही हैं रागिनी एमएमएस टू में
बकौल सनी, रागिनी एमएमएस टू क्यों, कहां और कैसे का जवाब देती है। फिल्म में भी उनका नाम सनी ही है।
इस फिल्म में हर दृश्य, दूसरे से जुड़ा है। सस्पेंस है, पर फिल्म में सनी का किरदार काफी अलग है। शायद यही वजह भी है कि सनी अब एक्टिंग पर ध्यान लगा रही हैं।
इस फिल्म में हर दृश्य, दूसरे से जुड़ा है। सस्पेंस है, पर फिल्म में सनी का किरदार काफी अलग है। शायद यही वजह भी है कि सनी अब एक्टिंग पर ध्यान लगा रही हैं।
भूतों से लगता है डर
पहले पोर्न इंडस्ट्री और फिर बॉलीवुड में शोहरत के चांद पर बैठी बिंदास सनी लियोनी को भूतों से डर भी लगता है।
शूटिंग के बाद घर लौटकर अकेले कमरे में कैसे हल्की सी आवाज उन्हें डरा देती थी। डर इस कदर बढ़ता था कि लियोनी चादर में छिप जाया करती थीं।
हालांकि, लियोनी की मानें तो इसके लिए उनके भीतर छिपे डर से कहीं ज्यादा जिम्मेदार एकता कपूर के भयावह सेट्स थे।
बकौल लियोनी, ‘फिल्म के निर्देशक ने ऐसे सेट तैयार करवाए कि वह जगह वाकई डरावनी लगने लगी।’
शूटिंग के बाद घर लौटकर अकेले कमरे में कैसे हल्की सी आवाज उन्हें डरा देती थी। डर इस कदर बढ़ता था कि लियोनी चादर में छिप जाया करती थीं।
हालांकि, लियोनी की मानें तो इसके लिए उनके भीतर छिपे डर से कहीं ज्यादा जिम्मेदार एकता कपूर के भयावह सेट्स थे।
बकौल लियोनी, ‘फिल्म के निर्देशक ने ऐसे सेट तैयार करवाए कि वह जगह वाकई डरावनी लगने लगी।’
माधुरी दीक्षित पसंदीदा अभिनेत्री
सनी लियोनी को माधुरी दीक्षित सबसे उम्दा अभिनेत्री
लगती हैं। हालांकि, सनी उनकी तरह बनने का ख्वाब नहीं देखतीं। वह कहती हैं,
‘मुझे पता है कि मैं कहां हूं और वो कहां। उनके जैसा बन पाना मुमकिन
नहीं।’
उन्होंने कहा कि जिस तरह माधुरी दीक्षित ने एक से बढ़कर एक फिल्में की, फिर शादी की और उसके बाद दोबारा बॉलीवुड पर छाईं हैं, वह प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह माधुरी दीक्षित ने एक से बढ़कर एक फिल्में की, फिर शादी की और उसके बाद दोबारा बॉलीवुड पर छाईं हैं, वह प्रशंसनीय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें