शुक्रवार, मार्च 28, 2014

राजस्थान से पांच और संदिग्ध आतंकी पकड़े

राजस्थान में पुलिस का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। जयपुर, जोधपुर के बाद बुधवार देर रात सीकर से भी स्थानीय पुलिस और एटीएस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया।

बताया जा रहा है कि इन लोगों की धरपकड़ पिछली कार्रवाइयों में गिरफ्तार संदिग्धों से जानकारी के आधार पर हई है।

सूत्रों के अनुसार बृहस्पतिवार को इन संदिग्धों में जयपुर लाया गया। इन पांचों संदिग्धों को पुराने सीकर क्षेत्र से पकड़ा गया है। फिलहाल इस बारे में एटीएस और सीकर पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।

नेटवर्क तोडऩा चाहती है पुलिस

राजस्थान में आतंकी गतिविधियों के नेटवर्क होने का संदेह है, जिसे एटीएस लोकसभा चुनाव से पहले तोडऩे में जुटी है। इसी के तहत जयपुर जिले में रहने वाले करीब दो दर्जन लोगों पर खुफिया पुलिस की नजर है।

पाकिस्तान बॉर्डर के आसपास स्थित इलाकों पर बेहद सख्त निगरानी कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: