मंगलवार, अक्टूबर 22, 2013

भारत विरोधी फिल्म 'वार' ने पाकिस्तान में मचाया तहलका

Pakistani filmमुंबई। पाकिस्तानी सरजमीं पर बनी भारत विरोधी फिल्म 'वार' ने कम समय में कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बकरीद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने रविवार तक 5 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई कर डाली है। 20 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म बन गई है। भारतीय लेडी एजेंट की पृष्ठभूमि पर बनी इस पाकिस्तानी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़कर अब तक सबसे ज्यादा कमाई की है।
चर्चा है कि इस फिल्म के पीछे पाक आर्मी का पैसा लगा है। हालांकि निर्देशक बिलाल लशारी ने इस बात से पूरी तरह से इंकार किया है। फिल्म की कहानी पाकिस्तान के सबसे बड़े जिंदा बम धमाके के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में इस धमाके के पीछे एक भारतीय लेडी एजेंट का हाथ दिखाया गया है।
फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त हुई है। पहले दिन 1 करोड़ 14 लाख की ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने शाहरुख की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है। चेन्नई एक्सप्रेस भी ईद के दिन ही रिलीज हुई थी। जहां चेन्नई एक्सप्रेस ने ईद पर 90 लाख रूपए कमाए वहीं वार की कमाई पहले ही दिन एक करोड़ से ऊपर पहुंच गई।
बिलाल लशारी के निर्देशन में बनी वार एक एक्शन फिल्म है। फिल्म में जिंदा बम का उपयोग किया गया है। वास्तविक लड़ाकू जहाज, हेलीकॉप्टर और युद्ध की सभी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है। फिल्म में आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की लड़ाई को दर्शाया गया है। फिल्म की शूटिंग लाहौर, इस्लामाबाद और स्वात में हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: