गुरुवार, मार्च 13, 2014

लालू पर से आरोप वापसी चाहते सीबीआइ निदेशक

नई दिल्ली। चारा घोटाले के एक मामले में सजा पाए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर लगे अन्य आरोप वापस लेने की वकालत कर सीबीआइ निदेशक रंजीत सिन्हा ने सबको चौंका दिया। लालू पर लगे चारा घोटाले के ही तीन अन्य आरोपों को वापस लेने संबंधी अपील को सॉलिसिटर जनरल के पास भेज दिया गया है। सिन्हा की ये वकालत अभियोजन के निदेशक ओपी वर्मा सहित पटना शाखा के वरिष्ठ अधिकारी व पटना जोन के मुखिया की मंशा के भी विपरीत है। सीबीआइ निदेशक व अभियोजन निदेशक के बीच मामले को लेकर विरोधाभास की स्थिति में अटॉर्नी जनरल नामित प्राधिकारी होंगे।
सिन्हा ने कहा कि 'मेरा मानना है कि एक व्यक्ति पर समान अपराध वाले मामलों में जिसमें वो पहले ही सजा पा चुका है और सुबूत भी समान हैं, अन्य आरोप वापस लिए जा सकते हैं।' इससे पहले 26 फरवरी को उन्होंने कहा था कि 'मैं शाखा, जोन मुख्यालय व अभियोजन निदेशक से सहमत नहीं हूं। लिहाजा कानूनी मसलों के लिए इस अपील को सॉलिसिटर जनरल के भेजा जाएगा।' गौरतलब है कि लालू प्रसाद को चारा घोटाले के एक मामले में पांच साल जेल की सजा चुनाई जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: