शनिवार, मार्च 29, 2014

मनीष तिवारी एम्स में भर्ती, सर्जरी होगी

सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी को कई दिनों की बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनीष तिवारी अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में हैं और आज उनका ऑपरेशन किया जाएगा। अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉक्टर उनका उपचार करेंगे।

पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे तिवारी इससे पहले दक्षिण दिल्ली के एक अस्पताल में कुछ समय के लिए भर्ती हुए थे।

वर्तमान में लुधियाना से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी को पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया है।

48 साल के तिवारी ने पहले कहा था कि उन्होंने अपने स्वास्‍थ्य को लेकर पार्टी को सूचना दे दी थी और चुनाव लड़ने में असमर्थतता जता दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: